शहजाद अंसारी
बिजनौर। योगी सरकार की सख्ती के बावजूद आबकारी विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है सूबे में नकली व जहरीली शराब से मौतों के बावजूद आबकारी विभाग लोगों की जान से खिलवाड़ में लगा है जिले की दर्जनों शराब की दुकानों पर शराब माफिया से सांठगांठ कर नकली शराब धड़ल्ले से और ओवर रेट करके बेची जा रही है। इन दुकानों के कर्मचारियों के हौसले इतने बुलन्द है कि शिकायत करने पर मारपीट और झगड़े पर उतारू हो जाते हैं जिससे जनपद में शराब की दुकानों पर बेची जा रही नकली शराब और झगड़े के कारण कोई बड़ी घटना घट सकती है और आबकारी विभाग की हीलाहवाली और शराब माफिया के कारण सरकार की एक बार फिर किरकिरी हो सकती है।
प्रदेश में शराब माफिया सक्रिय है और नकली शराब के कारण मौते भी हो चुकी हैं लेकिन मोटे फीलगुड के कारण आबकारी विभाग चेतने का नाम नहीं ले रहा और किसी बड़ी घटना के इंतजार में है जनपद की दर्जनों शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग की मिलीभगत से शराब माफिया की सांठगांठ से धड़ल्ले से नकली शराब बेची जा रही है। नगीना में नहटौर तिराहा कूड़ियों के सामने नेशनल हाईवे पर शराब की दुकान पर धड़ल्ले से ओवर रेट की नकली शराब बिक रही है एक ग्राहक द्वारा अंग्रेजी शराब का अद्धा खरीदने पर उसका ढक्कन ही हाथ मे आ गया ऐसे ही बोतल में लीकेज के दर्जनों मामले सामने आ चुके है ग्राहकों का कहना है कि शिकायत करने पर ग्राहकों से सेल्समैन मारपीट कर चुके हैं और नकली शराब ओवर रेट में देने के बावजूद उल्टा ग्राहक को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हैं और कहते हैं कि उनका मालिक उन्हे कम पैसे देता है और वह कहता है कि ओवर रेट से अपने पैसे पूरे करो।
इतना ही नही दुकान पर बैठा सेल्समैन गुंडई दिखाते हुए धडल्ले से कहता है कि ओवर रेट का पैसा ऊपर तक जाता है ज्यादा ड्रामा किया तो अंदर करवा देंगे आएदिन की ऐसी घटनाओं से एक ओर जहां सरकार की किरकिरी हो रही है। वहीं राजस्व को भी प्रतिमाह लाखो रुपये का चूना लगाया जा रहा है किसी भी दिन दर्जनों व्यक्ति जनपद में शराब माफिया की मिलीभगत से शराब की दुकानों पर बिक रही नकली शराब से मौतों से इनकार नहीं किया जा सकता। उधर इस संबन्ध में जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद की किसी भी दुकान पर ओवर रेट वसूल नही होने दिए जाएंगे तथा उस दुकान की मिलावटी व नकली शराब बेचने की वह खुद जांच करेंगे यदि शिकायत सही पाई गई तो उचित कार्रवाही की जाएगी।