CM योगी के मंत्री का TikTok वीडियो वायरल, ‘झमाझम नाच राजे’ गाने पर किया डांस

Tik tok video goes viral of Baburam Nishad

यूपी सरकार में एक मंत्री का टिकटॉक वीडियो सामने आया है. ये योगी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बाबूराम निषाद हैं. वीडियो में मंत्री जी बनियान पहने कार्टून स्टाइल में बाइक चलाते और गाने की धुन पर झूमते दिख रहे हैं.

इस वीडियो में गाना बज रहा है, झमाझम नाच राजे… ढमा ढमा ढोल बाजे… जिसकी धुन पर वर्चुअल हेलमेट लगाकर और वर्चुअल मोटरसाइकिल पर सवार होकर मंत्री जी झूमते दिखते हैं.

बता दें कि बाबू राम निषाद योगी सरकार के पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष हैं. पता चला है कि उन्होंने यह वीडियो खुद बनाया है. अब मंत्री जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

देखे ये VIDEO

https://youtu.be/sZqid3ehzYk