हाल ही में ‘फ़रहाना’ फिल्म को तीन भाषाओ में रिलीज़ कीया गया है। फिल्म की कहानी बहोत लोगो को पसंद आ रही है। ‘फ़रहाना’ में एक साहसी मुस्लिम महिला का रोल निभा रही ऐश्वर्या राजेश की दमदार परफॉर्मेंस की खुब तारीफ हो रही है। क्योंकी फिल्म की स्टोरी जीतनी जमदार है, उतना ही दमदार इस फिल्म में ऐश्वर्या राजेश का रोल है। तमिल फ़िल्म ‘फ़रहाना’ वेंकटेशन द्वारा निर्देशित है। जिन्होंने ईस फिल्म में बखुबी महेनत लीड केरेक्टर को लेके की है। इस फ़िल्म को तमिल के अलावा हिंदी और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज़ किया गया है। ‘फ़रहाना’ वॉरियर ड्रीम पिक्चर्स द्वारा बनाई गई फ़िल्मों की फ़ेहरिस्त में एक और सशक्त फ़िल्म के तौर पर जुड़ गई है। इस फ़िल्म के लेखक और निर्देशक नेल्सन वेंकटेशन ने एक बार फ़िर से साबित किया है कि आख़िर क्यों उनकी गिनती एक बेहतरीन निर्देशक के तौर पर होती है।
‘फ़रहाना’ फिल्म के ओपनिंग सीन से लेकर फ़िल्म के क्लाइमैक्स तक ऐश्वर्या राजेश के अभिनय का ऐसा जादू देखने को मिलता है कि दर्शक एक लम्बे समय तक उनके परफॉर्मेंस को याद रखेंगे। ‘फ़रहाना’ के किरदार में ऐश्वर्या राजेश कुछ इस तरह से रच-बस गईं है कि दर्शकों को फ़िल्म देखते वक्त पूरी फ़िल्म में कहीं भी ऐश्वर्या राजेश नहीं बल्कि शुरू से आख़िर तक बस फ़रहाना ही नज़र आ रही हैं।
काफी दिलचस्प और सस्पेन्स से भरी है फिल्म की स्टोरी
उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म की कहानी एक ऐसी पढ़ी-लिखी मुस्लिम महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी पति करीम (जिथन रमेश) और अपने तीन बच्चों के साथ रहती है। अपने तंगख़्याल पिता (किट्टी) की असहमति के बावजूद ‘फ़रहाना’ एक कॉल सेंटर में नौकरी कर अपनी ग़रीबी से लड़ने का प्रयास करती है। यहां वह अपनी कार्यकुशलता का उल्लेखनीय ढंग से प्रदर्शन करती है जिससे चलते उसे आगे जाकर प्रोत्साहन राशि दी जाती है। शुरुआत में पुरुष कस्टमरों से बोल्ड किस्म की बातें करने को लेकर ‘फ़रहाना’ झिझक दिखाती है, मगर बाद में यही काम वह बहुत ही सहज तरीके से आत्मसात कर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करती है।
फिल्म की कहानी आगे बढते हुए यह दर्शाया जाता है की, जल्द ही फ़रहाना की बातचीत एक ऐसे शख़्स से होने लगती है जो उससे सेक्स संबंधी बातें करने की बजाय उससे बौद्धिक किस्म की बातचीत करने में अपनी रूचि दिखाता है। दोनों की आपसी बातचीत के दौरान फ़रहाना काफ़ी राहत महसूस करती है क्योंकि उसे फ़ोन पर एक ऐसा साथी मिल जाता है जिससे वह अपने मन की बात साझा कर पाती है। लेकिन जब एक दिन अचानक से फ़रहाना की एक साथी का क़त्ल हो जाता है तो वो रहस्यमयी शख़्स ‘फ़रहाना’ के परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। बाक़ी की फ़िल्म में दिखाया गया है कि कैसे ऐश्वर्या राजेश का किरदार उस मनोरोगी किस्म के क़ातिल से जूझती है और कैसे प्रभावी तरीके से उससे बचने की कोशिश करती है।
ईन किरदारो ने फिल्म की कहानी में छीडकदी जान
उल्लेखनीय है कि फ़िल्म में फ़रहाना के पति करीम के किरदार में जिथन रमेश ने दमदार अभिनय किया है। फ़िल्म में वो एक ऐसे पति के रोल में हैं जो हरदम अपनी पत्नी का साथ देते हैं और फ़िर उन्हें इस बात का भी एहसास होता है कि दोनों में एक किस्म की दूरी पैदा हो रही है। ‘फ़रहाना’ के एक तंगख़्याल पिता के रोल में किट्टी ने भी बढ़िया एक्टिंग की है। फरहाना के दोस्त के रूप में अनुमोल और ऐश्वर्या दत्ता अपने प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों को चौंकाते हैं। ऐश्वर्या दत्ता फ़िल्म में आनेवाले सबसे बड़े मोड़ में अहम भूमिका निभाती हुई नज़र आती हैं। इस फ़िल्म में खलनायक के तौर पर एक ऐसे बड़े सेलिब्रिटी की कास्टिंग की गई है जिसे देखकर दर्शक हैरान रह जाएंगे। यह एक ऐसा किरदार है जो पूरी फ़िल्म में अपनी आवाज़ के ज़रिए अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराता है और फ़िल्म के क्लाइमैक्स में उसका किरदार पूरे शबाब पर आता है।
रोमांचक किस्म की कहानी से सजी फिल्म सिनेमा के पर्दे पर जरुर देखें
कुलमिलाकर फ़रहाना एक ऐसी उम्दा किस्म की सस्पेंस ड्रामा फ़िल्म है जो अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश की एक्टिंग की प्रतिभा की वजह से एक बेहद प्रभावशाली फ़िल्म के तौर पर दर्शकों का दिल जीत लेती है। अपनी रोचक कहानी और तमाम कलाकारों के उम्दा अभिनय से सजी फ़रहाना फिल्म को12 मई, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ कीया गया था। यह फिल्म उम्दा कलाकारों के बेहतरीन अभिनय और एक रोमांचक किस्म की कहानी से सजी एक फिल्म है जिसे सिनेमा के पर्दे पर ज़रूर देखा जाना चाहिए।