निर्दलीय इंजीनियर मोअज्जम खां ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई, राष्ट्रीय दलों को धूल चटाई


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर मोअज्जम खां ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी नकुल अग्रवाल पर 9632 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर इतिहास रचा।
विजय प्रमाण पत्र एनी के बाद उन्होंने कहा कि जनता की भावनाओं का आदर करूंगा और जनता के विकास के लिए हर समय तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मैं दिन-रात एक कर दूंगा। उल्लेखनीय है कि सरल स्वभाव, मृदुभाषी इंजीनियर मोअज्जम खां पिछले 25 वर्ष से हज यात्रियों के फार्म भरवाने में अपना भरपूर सहयोग दे रहे थे। एक बहुत पुरानी कहावत है कि इबादत से जन्नत मिलती है और खिदमत से खुदा। इंजीनियर मोअज्जम खां के समर्थकों के आम नागरिकों का कहना है कि उनकी जीत से यह कहावत बिल्कुल सही चरितार्थ हुई है। संजय जैन से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि शासन से भरपूर ग्रांट आने के बावजूद भी नगर का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया था उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि जन अपेक्षाओं को पूरा करूं । उनकी जीत से भास्कर का पूर्वानुमान बिल्कुल सही साबित हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले