
तहसील प्रशासन की टीम चलाई जेसीबी, अवैध कब्जा हटवाया
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/रोहटा। गांव डूंगर में पिछले 70 सालों से कब्जायी गई ग्राम समाज की जमीन को तहसील प्रशासन की टीम ने जेसीबी चलाकर अवैध कब्जा हटवा दिया।
गौरतलब है कि डूंगर गांव में 70 सालों से किसानों द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई चकरोड खसरा संख्या 394, 401 पर कब्जा कर रखा था। तहसीलदार सदर रामेश्वर कुशवाह के नेतृत्व में तहसील कर्मियों की टीम गांव डूंगर में पहुंची। ग्रामीण मिंटू, पवन, राजेन्द्र, सुरेंद्र, राजेन्द्र व दयाचंद द्वारा चकरोड के परिपेक्ष में दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर मौका मुआवना कर पैमाइश करने के बाद पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों चकरोड़ों की पैमाइश जेसीबी चलाकर कब्जा मुक्त कराई गई। ग्राम समाज की इस भूमि को ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया गया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार अजबुल हसन, कानूनगो प्रमोद उपध्याय, लेखपाल हितेश कुमार व थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह, पुठ चौकी इंचार्ज राजेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहें। ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा किए गए इस काम को ऐतिहासिक बता प्रशासन के मिले सहयोग की जमकर सराहना की।