
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/किठौर। थाना अंतर्गत मोहल्ला सालातिन में विवाहिता ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। फांसी लगा शव कमरे में पंखे से लटका मिला।
क़स्बे के मोहल्ला सालातीन निवासी शीबा पत्नी डॉक्टर फैज़ान अपनी ससुराल में ही रूम में सोयी हुई थी। बुधवार को सुबह जब देर तक रूम नहीं खुला तो स्वजनों को चिंता हुई। उन्होंने खिड़की से झांका तो शव पंखे से लटका हुआ था। शव देख परिवार में कोहराम मच गया। स्वजनों की चीख पुकार पर पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष किठौर मौके पर पहुंचे। दरवाज़ा तोड़कर अंदर एंट्री की तथा पंखे से लटके शव को उतारा और पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।