
जय श्री राम के नाम पर हत्या करना अब एक सामाजिक स्तर बनता दिखाई दे रहा है। आये दिन धर्म के नाम पर अपराध और हिंसा घटनाटये बढ़ती जा रही है ऐसे में कानून की नाकामी सबसे बड़ी भूमिका सामने है।
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद साफ हो जाता है कि हिन्दू नाम लेकर या तो धर्म को बदनाम किया जा रहा है या फिर धर्म ही बदल गया है।
https://twitter.com/BiSunasra/status/1179824714715254786
वीडियो कहाँ का है किसने बनाया अभी तक यह तो साफ नहीं हो पाया है लेकिन जो भी हो रहा है वह भारतीय सभ्यता और संस्कृति के साथ कनून के खिलाफ है।
कुछ लोगो का कहना है जिसकी हत्या भरी बाजार में हो रही वह अपराधी था। जिसने हत्या किया था। लकिन पुलिस के हाँथ से किसी अपराधी को छुड़ा कर इस कदर हत्या।
जबकि अभी तक वह अपराधी था या नहीं ऐसा कोई सबूत नहीं है। मीडिया इस घटना के सभी पहलुओं को जनने में लगी है जैसे ही सच सामने आयेगा पूरी जानकारी के साथ अपडेट देते रहेंगे । लेकिन राम के नाम पर इस तरह हत्या कर देना काया सही है ? तय करना इस देश के सविंधान और कानून का है।
जब तक ऐसा करने वालों के साथ ऐसी ही घटना नहीं की जायेगी तब तक ये लिंचिंग रुकने वाली नहीं पुलिस वंही खड़े मजे़ ले रही है क्योंकि वो भी उसी राक्षसी प्रवृत्ति के समर्थक हैं वजह वो भी "जय श्री राम" वाले हैं कानून मतलब अब बचा ही नहीं आत्मरक्षा मे मारना ही पड़ेगा मध्यप्रदेश की तरह
— भक्तों का काल (Ziddi Chhora) (@UddinVaish) October 4, 2019
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देख कर आपकी रूह काँप जायेगी कि एक व्यक्ति के सीने पर किस तरह कूदकर हत्या की गई पास कड़ी लोगो के साथ पुलिस भी नाकाम है। कुछ कहने की जरूरत नहीं है पाठक खुद समझ सकता कनून व्यवस्था और सरकार कैसे चल रही है।