राम के नाम पर फिर हत्या, छाती पर कूद -कूद कर लगाये नारे- देखे ये VIDEO

जय श्री राम के नाम पर हत्या करना अब एक सामाजिक स्तर बनता दिखाई दे रहा है। आये दिन धर्म के नाम पर अपराध और हिंसा घटनाटये बढ़ती जा रही है ऐसे में कानून की नाकामी सबसे बड़ी भूमिका सामने है।

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद साफ हो जाता है कि हिन्दू नाम लेकर या तो धर्म को बदनाम किया जा रहा है या फिर धर्म ही बदल गया है।

https://twitter.com/BiSunasra/status/1179824714715254786

वीडियो कहाँ का है किसने बनाया अभी तक यह तो साफ नहीं हो पाया है लेकिन जो भी हो रहा है वह भारतीय सभ्यता और संस्कृति के साथ कनून के खिलाफ है।

कुछ लोगो का कहना है जिसकी हत्या भरी बाजार में हो रही वह अपराधी था। जिसने हत्या किया था। लकिन पुलिस के हाँथ से किसी अपराधी को छुड़ा कर इस कदर हत्या।

जबकि अभी तक वह अपराधी था या नहीं ऐसा कोई सबूत नहीं है। मीडिया इस घटना के सभी पहलुओं को जनने में लगी है जैसे ही सच सामने आयेगा पूरी जानकारी के साथ अपडेट देते रहेंगे । लेकिन राम के नाम पर इस तरह हत्या कर देना काया सही है ? तय करना इस देश के सविंधान और कानून का है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देख कर आपकी रूह काँप जायेगी कि एक व्यक्ति के सीने पर किस तरह कूदकर हत्या की गई पास कड़ी लोगो के साथ पुलिस भी नाकाम है। कुछ कहने की जरूरत नहीं है पाठक खुद समझ सकता कनून व्यवस्था और सरकार कैसे चल रही है।

Leave a Comment