तीन आतंकियों को मार गिराने वाले मेजर का हुआ भव्य स्वागत, लगे जयकारे


पोंगलीपुर मौसी के घर पहुंचने पर शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर अभिषेक सिंह के स्वागत में लगे जयकारे
लहरपुर-सीतापुर। राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर अभिषेक सिंह जब अपनी मौसी के घर तहसील क्षेत्र के ग्राम पोंगलीपुर पहुंचे तो ग्रामवासी ही नहीं समस्त क्षेत्रवासी भी उनके आगमन की खुशी में भारत माता की जय का उद्घोष कर स्वागत करते नजर आए। गौरतलब है कि अभिषेक सिंह ने बीते 6 जनवरी को कश्मीर स्थित भारत पाकिस्तान सीमा पर आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ पर तीन आतंकवादियों को अकेले ही मार गिराया और अपने देश के साथ अपने साथियों की रक्षा की। 50 वीं बटालियन द राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर अभिषेक सिंह द्वारा किए गए इस वीरता पूर्ण कार्य की चर्चा जहां पूरे देश में सम्मान के साथ हुई वही उनके गृह जनपद व पड़ोसी जनपदो में भी स्वागतो का तांता चल रहा है। बताते चलें कि तहसील लहरपुर क्षेत्र के ग्राम पोंगलीपुर निवासी पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत रामराज सिंह के आवास पर जब मेजर अभिषेक अपनी बचपन की यादों को समेटे हुए अपनी मौसी से मिलने पहुंचे तो वहां इस भारत के महान सपूत का आरती वंदन पुष्प वर्षा के साथ घर की महिलाओं व परिजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आशुतोष सिंह, बीनू सिंह, उपेंद्र सिंह, कोटेदार राकेश सिंह, एडवोकेट प्रेम चंद्र सिंह, सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। विदित हो कि परमेश सिंह व लक्ष्मी सिंह के सुपुत्र शौर्य चक्र विजेता मेजर अभिषेक सिंह अपनी मौसी देवावती सिंह से जब मिले तो सचमुच वहां का माहौल भावुक हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें