सीतापुर : आवास के नाम पर गरीबों से हो रही अवैध वसूली, पीडि़ता ने समाधान दिवस में लगाई गुहार


क्रासर-ब्लाक बेहटा के ग्राम रूकनापुर की
लहरपुर-सीतापुर। ब्लाक बेहटा में आवास योजना में जमकर घोटाला किया गया है। यहां के ग्रामसभा भदफर के बाद अब रुकनापुर ग्रामसभा में आवास के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। जिसमे पंचायत सैक्रेटरी की डिमांड पूरी ना किए जाने पर बैंक से सांठ-गांठ कर पहली किश्त की धनराशि निकालने पर ही रोक लगा दी है। प्रकरण को लेकर पीडि़ता द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थनापत्र देकर आरोपी पंचायत सैक्रेटरी व प्रधान के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।
विकास खंड बेहटा की ग्रामसभा रुखनापुर निवासी नीलम पत्नी गया प्रसाद ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शपथपत्र देकर शिकायत की है। नीलम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थनापत्र में ग्राम विकास अधिकारी आशीष यादव व ग्रामप्रधान पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। नीलम की ओर से दिए गए शपथपत्र में आरोप लगाया है कि उनके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ है। जिसके पहली किश्त भी उसके बैंक खाते में आ गई। जिसके बाद गाव पंचायत सेक्रेटरी ने पीडि़ता से 5000 रुपए की डिमांड की जो पीडि़ता द्वारा पूरी नहीं की जा सकी है। जिसके पंचायत सैक्रेटरी व ग्राम प्रधान ने बैंककर्मियों से सांथ-गांठ कर रुपए निकालने पर ही रोक लगा दी। पीडि़ता ने ब्लाक कार्यालय जाकर खंड विकास अधिकारी से लिखित शिकायत की। जिस ब्लाक कार्यालय ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके पीडि़ता ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं प्रकरण को लेकर खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला ने बताया कि लाभार्थी कोई और है। आधार फीडिंग में गलती की वजह से धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में चली गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें