पीलीभीत : अमरिया में जिलाधिकारी ने सुनीं सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतें

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील अमरिया का सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 17 फरियादियों ने शिकायती पत्र प्रस्तुत किये। इस दौरान मौके पर 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

तहसील अमरिया में डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने शिकायतों को सुना। तहसील में पांच मामलों का निस्तारण किया गया और शेष शिकायतों के निदान को टीम नामित की गईं है।

विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढं़ग से निस्तारण करने के निर्देश है। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी मौका मुआइना करने के बाद दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का निस्तारण करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से जन सुनवाई ऑनलाइन संदर्भ की गुणवत्ता मामले की जांच की जा रही है, अधिकारी दोनों पक्षों को बुलाकर गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण कराएंगे। इसके बाद निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड जरूर करेंगे। इसके बाद फरियादी दोबारा शिकायत न कर सके। राजस्व मामलों में पुलिस प्रशासन की आवश्यकता होने पर पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर निस्तारण करायेंगे।

तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अरविन्द गर्ग, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी उदय नरायण, जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह, जिला कृषि अधिकारी डा0 विनोद कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।