थाने को प्रथम स्थान मिलने पर ऑपरेटर मोनू धीमान सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा

नगीना। प्रदेश में रैंकिग के मामले में बिजनौर जनपद को सीसीटीएनएस पर प्रगति/फीडिंग में दूसरा स्थान व नगीना थाने को जनपद में प्रथम स्थान मिलने पर नगीना थाने में तैनात कम्पयूटर ऑपरेटर मोनू कुमार धीमान को अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल सीसीटीएनएस डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह द्वारा जनपद के समस्त थानों पर समय से ऑनलाईन डाटा फीड कराया गया। कम्प्यूटर ऑपरेटरों की मेहनत व लगन से प्रदेश के समस्त जनपदों की रैंकिग में जनपद बिजनौर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ जबकि जनपद में नगीना थाना को कम्पयूटर ऑपरेटर मोनू कुमार धीमान की मेहनत व लगन से प्रथम स्थान मिला। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ प्रवीन रंजन के अनुसार जनपदों की रैकिंग विभिन्न पैरामीटर्स के आधार पर निर्धारित की जाती है, जिसमें थानों का डाटा प्रतिदिन सिंक कराना, चरित्र सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन, किरायेदार सत्यापन आदि सिटीजन सर्विसेज के आवेदनों का समय से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करना, सीसीटीएनएस में उपलब्ध समस्त फॉर्मों का शत-प्रतिशत डाटा फीड करना, डाटा बैंक सर्विसेज की आनलाईन फीडिंग करना, आईसीजेएस का प्रयोग करना आदि शामिल होते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी डा0 प्रवीन रंजन सिंह ने नगीना थाने में सीसीटीएनएस पर सभी फार्माें की शत-प्रतिशत फीडिंग करने पर जनपद में नगीना थाने को प्रथम स्थान पर लाने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर मोनू धीमान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मोनू धीमान सराहनीय एंव उत्कृष्ट कार्य के लिए समय समय पर अधिकारियों से सम्मानित होते चले आ रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें