![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230526-WA0024.jpg)
भास्कर समाचार सेवा
हापुड़। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व सभासद पद का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हापुड़ पलिका की नवनिर्वाचित चेयरमैन पुष्पा देवी को सदर एसडीएम सुनीता शर्मा ने देश की अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित चेयरमैन व उनके साथ सभासदों ने शपथ के बाद मेरठ रोड़ स्थित डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।नगर पालिका परिषद हापुड़ की नवनिर्वाचित चेयरमैन पुष्पा देवी द्वारा पालिका अध्यक्ष के पद पर शपथ ग्रहण करने के बाद कहा हापुड़ शहर का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा। चुनाव के दौरान जो वायदे किए गए थे उन्हें पूरा किया जाएगा। माल्यार्पण के दौरान चेयरमैन पुष्पा देवी व सभासद उर्मिला, सभासद विकास दयाल, बसपा जिलाध्यक्ष एके कर्दम, प्रो0 रवि भूषण गौतम, अशोक कुमार, महेश कुमार, केपी सिंह, हीरा लाल, नरेश सागर, इशू सागर, संजय कुमार, नितिन कुमार सिद्धांकुर प्रेमी( जिला अध्यक्ष हापुड़ समता सैनिक दल) , मोहित जाटव, राहुल जाटव, रोहित जाटव आदि ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।