कांवड़ के दौरान शिविरों में प्लास्टिक पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध: दीपक मीणा

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। कलक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आगामी शिवरात्रि पर्व आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक आहूत की गयी। उन्होंने कहा, कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कार्यों को समय से पूर्ण कराए। उन्होंने कहा कि कांवड़ के दौरान शिविरों में प्लास्टिक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा, कांवड़ मार्ग पर लगाए जाने वाले शिविर सड़क से नीचे लगाए जाए ताकि, आवागमन में कोई असुविधा न हो। कांवड़ मार्ग में पड़ने वाली सभी मांस की दुकानों को कांवड़ यात्रा के दौरान कवर किया जाए तथा कांवड़ मार्ग को गड्डा मुक्त कराए। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से कहा, जिन मार्गों पर रूट का डायवर्जन किया जाना है, उनको अभी से चिन्हित करें ताकि, आमजन को उसकी जानकारी हो सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा, सड़कों पर अनाधिकृत कटों को प्राथमिकता पर बंद करें तथा कांवड़ मार्ग में अगर कहीं झाड़िया बढी हुयी है तो उसको सिंचाई व वन विभाग प्राथमिकता पर कटवाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा, वह कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी ढीले तारों को कसवाए और कांवड़ कैंपों में विद्युत कनेक्शन देने से पहले सुरक्षा मानकों का पूर्ण ध्यान रखे। उन्होंने कहा, कांवड़ मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। विद्युत अधिकारियों को कांवड़ मार्ग में आने वाले विद्युत खम्बों को प्लास्टिक से कवर कराने व ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग कराने के लिए निर्देशित किया।इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ शशांक चौधरी, एसडीएम सरधना जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति सुल्तान अहमद सिद्दीकी, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी पीयूष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।