मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की डीएम ने की समीक्षा

आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का कराया जाए शत-प्रतिशत निस्तारण

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश देते हुए समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि दिए गए लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण कराया जाना तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड में प्रगति लायी जाए। हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर का निर्माण लक्ष्य के अनुरूप कराया जाए। उन्होंने कहा, आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी ग्रामों को पूर्ण रूप से संतृप्त कर लिया जाए। अवैध नर्सिंग कॉलेज तथा फॉर्मेसी कॉलेज को चिन्हित कर सूची बनाने के निर्देश दिए। जनपद में रिक्त/निरस्त राशन की दुकानों के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त दुकानों की सूची बनाकर उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि सामूहिक विवाह के लिए कार्य योजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पेंशन योजनाओं में आधार सीडिंग में आ रही दिक्कतों के कारणों का पता लगाकर सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, जिला विकास अधिकारी शोभ नाथ चौरसिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।