गौशालाओं में गौवंशों के भरण पोषण के लिए दान किया गया 94 कुंतल भूसा

भास्कर समाचार सेवा

सिरसागंज। शासन के निर्देश पर गौशालाओं में गौ वंशों को संरक्षित करने एवं गोवंश के खाने पीने की व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने को लेकर उपजिलाधिकारी सिरसागंज के प्रयासों के चलते गौशालाओं के लिए 94 कुंतल भूसा दान किया गया। गुरुवार को सुबह तहसील प्रांगण से एसडीएम सिरसागंज विवेक कुमार राजपूत,नगर पालिका चेयरमैन रंजना डॉक्टर गुरुदत्त सिंह व अंराव ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर भूसा गाड़ी को रवाना किया। इस दौरान इस दौरान पालिका चेयरमैन रंजना डॉ. गुरुदत्त सिंह ने क्षेत्र के किसानों समाजसेवी उद्यमियों से गौशालाओं के लिए भूसा दान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गौवशों को संरक्षित करने हेतु लोगों के सहयोग की आवश्यकता है जन सहयोग के माध्यम से ही मुख्यमंत्री के इस पुनीत कार्य को सफल बनाया जा सकता है। इसके लिए समाजसेवियों को आगे आकर बढ़-चढ़कर अपना योगदान करना चाहिए। भूसा अन्न दान कार्यक्रम के दौरान सचिन द्वारा कान्हा गौशाला के लिए 18 कुंतल भूसा, मनोज द्वारा सारख गौशाला के लिए 18 कुंतल भूसा, सतीश द्वारा उखरेंड गौशाला के लिए 20 कुंतल भूसा, वीरेंद्र द्वारा सारख गौ शाला के लिए 18 कुंतल भूसा, पूर्ति निरीक्षक द्वारा 30 कुंतल भूसा दान दिया गया। वहीं एबीएसए मदनपुर द्वारा 20 कुंतल भूसा दान दिया गया। गौरव टीटू व सीटू ने गौशालाओं में गोवंश के चारे के लिए एसडीएम को धन राशि भेंट की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी के अलावा तहसीलकर्मी सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे।