छिजारसी टोल प्लाजा पर सैकड़ो किसानो ने प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

भास्कर समाचार सेवा

‌‌पिलखुवा। राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर रविवार की सुबह एसडीएम धौलाना के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा। एक तरफ दिल्ली में प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर जहाँ पहले से ही अलर्ट थी तो वही दूसरी ओर दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर पहलवानों के द्वारा नए संसद भवन पर प्रदर्शन करना था जिसको सफल बनाने के लिए खाप पंचायत के आह्वान पर बुलाई पंचायत के बाद किसान भी हर हाल में दिल्ली की ओर कूच करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे।रविवार की सुबह तो छिजारसी टोल प्लाजा पर सब कुछ शांति पूर्ण रहा और पुलिस हापुड़ की ओर से आ रहे वाहनों की जांच करती रही। लेकिन लगभग दस बजकर चालीस मिनट पर बिजनौर,अमरोहा,रामपुर और मुरादाबाद से दो दर्जन से भी अधिक कारों का काफिला टोल पर पंहुचा, जिसे देखकर पुलिस एकदम हरकत में आ गई ओर पुलिस ने बैरीकेटिंग लगाकर किसानों को रोक दिया। जब किसान नही माने तो पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा वरुण मिश्रा ने किसानों को समझाने का काफी प्रयास किया इसके बाद एसडीएम संतोष उपाध्याय ने किसानों को समझाते हुए शांति बनाए रखने की बात कही लेकिन किसान आगे जाने की बात को लेकर अड़े रहे और इस दौरान आंदोलित होकर धक्का-मुक्की शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में किसानों ने हंगामा करना शरू कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इस दौरान किसान नारेबाजी करते हुए बैँरीकेटिंग पर ही बैठ गये। हापुड़ से दिल्ली की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया। पुलिस के लाख समझाने के बाद भी किसान शांत नहीं हो पाएं और वह बैरीकेटिग काे हटा दिया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद किसान आक्रोशित होकर वहीं धरने पर बैठ गये। कुछ देर बाद किसानों की कुछ कारों को प्रशासन ने वहां से जाने दिया। इस दौरान किसान नेता दलजीत सिंह ब्लॉक अध्यक्ष तहसील बिलासपुर जिला रामपुर,नरपत सिंह संगठन मंत्री जिला रामपुर,नगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह संधू, निशान सिंह,सुरेंद्र सिंह रंधावा और सोनू चौधरी ने कहा कि तेरह माह के किसानों के संघर्ष से सरकार ने कोई शिक्षा नहीं ली है, जो अब किसानों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। अब किसान किसी भी कीमत पर नहीं रूकेगा और वह हर हाल में महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली पहुंचेगा।पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा वरुण मिश्रा ने बताया कि चारों जनपदों से दो-दो कारों को आगे जाने दिया गया है, बाकी वाहनों को वापस भेज दिया गया है। स्थिति सामान्य है, यातायात सुचारू करा दिया गया है।