
भास्कर समाचार सेवा
इटावा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले परिवार परामर्श केन्द्र में महिला थाना इटावा पर परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया । परिवार परामर्श केंद्र की 43 पत्रावलियों में सुनवाई की गई जिसमें 28 पत्रावललियों में दोनों पक्ष उपस्थित रहे व 07 पत्रावललियों में दोनों पक्ष अनुपस्थित रहे 08 पत्रावललियों मे एक पक्ष उपस्थित है । शेष 29 पत्रावलियों में अग्रिम तिथि दी गई। इस अवसर पर उ0नि0 रजनी सिंह महिला थानाध्यक्ष सहित कमेटी के अन्य सदस्य/ काउन्सलर,मो0 मुजीबुर्र रहमान, श्रीमती ममता यादव, सुश्री नमिता तिवारी, राहुल , रविंद्र चौहान एवं थाने के समस्त कर्मचारी गण परिवार परामर्श केंद्र में मौजूद रहे । काउन्सलर/ कमेटी के सदस्यों की मध्यस्तथा के चलते 11 परिवार को बिखरने से बचाया गया । इस दौरान परिवार के सदस्यों को केन्द्र पर बुलाया गया एवं परिवारिक महत्व के बारे में समझाया गय जिसके परिणामस्वरूप पति-पत्नी आपसी मन- मुटाव भुलाकर साथ- साथ रहने को तैयार हो गये और खुशी- खुशी अपने घर चले गये । परिवार परामर्श केन्द्र बिखरे हुए परिवारों को बसाने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है । इस पुनीत कार्य में महिला थाना की महिला आरक्षियों का भी सहयोग रहा समझौता होने वाले परिवार का नाम निखत पुत्र इकबाल निवासी आजाद नगर टीला थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जिला इटावा शिवानी पत्नी विपिन यादव निवासी आवास विकास सिविल लाइन इटावा पल्लवी पाठक पुत्र बृजेश चंद्र पांडे निवासी अशोक सरिया थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा प्रीति पुत्री राजेंद्र कुमार निवासी लक्ष्मण कॉलोनी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जिला इटावा नीतू पत्नी शालू तिवारी निवासी बस्ती महेवा थाना बकेवर इटावा पूजा दिवाकर पत्नी ओमकार दिवाकर निवासी वीरपुर हरिपुर थाना बकेवर इटावा आरती पुत्री तेजपाल निवासी इकदिल जगमोहनपुर थाना इकदिल जिला इटावा रूबी पत्नी कल्लू निवासी मेवाती मोहल्ला थाना कोतवाली टावर जनपद इटावा प्रियंका पुत्री जनवेद सिंह यादव निवासी अजीतमल औरैयातराना पुत्री साहिब निवासी पचरा चौखर कुआं थाना कोतवाली इटावा सोनी राठौर पुत्र कमलेश राठौर निवासी लालपुरा थाना कोतवाली इटावा।