
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष डॉ प्रदीप दीक्षित का रघुनाथ गौ सेवा समिति द्वारा गौशाला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नगर पालिका सिकंदराबाद अध्यक्ष पद पर भाजपा के डॉ प्रतीक दीक्षित नव निर्वाचित हुए हैं। उनके अध्यक्ष बनने पर नगर में उत्साह का माहौल है। हर गली मोहल्लों में उनके स्वागत के लिए लोग पलके बिछाए बैठे हैं। प्रतिदिन लगातार स्वागत समारोह चल रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को रघुनाथ गो सेवा समिति द्वारा गौशाला परिसर में डॉ प्रदीप दीक्षित का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उनको फूल माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान डॉ प्रदीप दीक्षित ने कहा कि नगर की जनता ने मुझे पालिका अध्यक्ष पद पर चुनकर भेजा है मैं नगर की जनता की हर कसौटी पर खरा उतरूंगा उन्होंने जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पालिका में कार्य किए जाएंगे उनमें पारदर्शिता होगी। ने कहा कि वह चिकित्सक माध्यम से भी जनता की सेवा कर रहे हैं लेकिन अब उनके पास जनता की सेवा करने का दूसरा माध्यम राजनीति भी होगा इसके माध्यम से भी वह जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे। इस दौरान गऊ सेवा समिति के पदाधिकारियों समेत नगर के सैकड़ों गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।