घर में घड़ा दबाकर अशर्फियां निकालने का दावा करने वाले दो तांत्रिक गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

रामपुर। शहर में तांत्रिकों द्वारा शहर के बीच रहने वाले परिवार को बेवकूफ बनाया गया। घर में अशर्फियां दबी होने का ख्वाब दिखाकर परिवार से 5 लाख रुपए ठग लिए गए। राज़ खुलने और शिकायत करने पर परिवार को 24 घंटे में जिन्न द्वारा मार दिए जाने की चेतावनी भी दी गई थी।पुलिस ने ऐसे तांत्रिको के गिरोह में से बाबा सहित दो को धर दबोचा, जबकि एक साथी अभी फरार है। तांत्रिकों के पास से पीड़ित परिवार का एक लाख रुपया भी बरामद हुआ है। तांत्रिक मुंबई में भी ठगी का कारोबार चलाते थे। पुलिस इसकी भी गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।आज के आधुनिक युग में भी कुछ लोग अंध विश्वास से उबर नहीं पाए हैं। शहर के बीचों बीच नगर पालिका के पास मोहल्ला थाना कुंडा की घटना इसी तरफ इशारा करती है। शहर निवासिनी शाइस्ता के घर कुछ महीने पहले किसी रिश्तेदार ने मोहल्ला नालापार हकीम शिम्मी नाम से मशहूर व्यक्ति और रानू से मिलवाया। ठग हकीम शिम्मी और रानू ने शाइस्ता और उनके पति इरफान अली खां को विश्वास दिलाया कि उनके सौ बाई सौ के घर में खजाना दबा है। इसकी बू आ रही है। इस खजाने को निकालने के लिए तंत्र मंत्र का सहारा लेना होगा। इसके लिए खर्चा होगा। साथ ही हकीम शिम्मी ने बाबा मुजीब कमाल उर्फ निक्की बाबा से मिलवाया। निक्की बाबा ने परिवार को एक अशर्फी जमीन से निकालकर भी दिखाई।ठग हकीम शिम्मी और बाबा मुजीब कमाल उर्फ निक्की बाबा ने कहा कि बाकी खजाना निकालने के लिए किसी को बिना बताए तंत्र मंत्र करना होगा। वरना खजाना गायब हो जाएगा। साथ ही तंत्र मंत्र के लिए 15 हजार रुपए देने होंगे। दंपत्ति द्वारा रुपए दे दिए गए। कमरे में फर्श तोड़कर एक घड़ा दबाया गया। हकीम शिम्मी और बाबा ने धीरे धीरे करके दंपत्ति से रुपए लेते रहे। दंपत्ति की बेटी की शादी के लिए घर में दहेज का सामान और जेवरात रखे थे, जिन्हें बेचकर ठगों को करीब 6 लाख रुपए दे दिए गए।पुलिस ने इस घटना के आरोपियों में से हकीम शिम्मी और मुजीब कमाल उर्फ निक्की बाबा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य साथी रानू अभी फरार है। अपर पुलिस अधीक्षक डा संसार सिंह ने बताया कि तांत्रिक ठगों ने परिवार से चार लाख रुपए ठग लिए थे। दोनों ठगों के पास से एक लाख रुपए भी बरामद किए हैं। ठगों के तार मुंबई से भी जुड़े हुए हैं, जिसकी पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।