मुतवल्ली को जान से मारने की धमकी, कप्तान से गुहार

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। वक्फ बोर्ड लखनऊ ने अनुपनगर फाजलपुर स्थित वक्फ कब्रस्तान के मुतवल्ली को हटा दिया। नई कमेटी गठित कर दी गई और मुस्ताक सैफी को अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। नव नियुक्त मुतवल्ली का आरोप है कि पुराने अध्यक्ष ने उन्हें जान से मारने की धमकी है। इस संबंध में एसएसपी को प्रार्थना देकर सुरक्षा की गुहार लगाई गयी है।

मैनेजमेंट कमेटी ऑफ वक्फ कब्रस्तान के अध्यक्ष एवं मुतवल्ली मुस्ताक सैफी पुत्र बंदे हसन निवासी अनुपनगर फाजलपुर थाना कंकरखेड़ा ने बताया, वक्फ संख्या-2920 अनुपनगर फाजलपुर में पुराने मुतवल्ली जमील खां को हटा दिया गया है। मुस्ताक सैफी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, जमील खां 45 सालों से वक्फ पर काबिज थे, वक्फ प्रोपर्टी को वे धीरे-धीरे बेचकर भारी नुकसान पहुंचा रहे थे। शिकायतों के आधार पर जमील खा को हटाकर वक्फ बोर्ड लखनऊ ने नई कमेटी गठित की है। अपने पद से हटने के कारण जमील खां क्रोधित और बौखला गए हैं, नियुक्त कमेटी को धमका रहे हैं।

अज्ञात व्यक्ति पर धमकी देने का आरोप
मुतवल्ली मुस्ताक सैफी ने आरोप लगाया, मुस्लिम समाज के लोग फाजलपुर में बैठकर कब्रस्तान की चारदीवारी व भराव के लिए मशवरा कर रहे थे, तभी दरवाजे पर खड़ा होकर एक अज्ञात व्यक्ति उन्हें गोली मारने की धमकी देकर भाग गया। पूर्व मुतवल्ली जमील खां अपराधिक किस्म का है, उसके साथ अनीस पुत्र आसिफ, मुन्तियाज पुत्र असगर, महताब पुत्र इस्माइल, बंटी पुत्र लियाकत, शाह फैसल पुत्र अनीस, आसिफ पुत्र असगर साथ रहते हैं, जो आए दिन बवाल करते रहते हैं।

कमेटी बनने के बाद शुरू हुई रार
मुस्ताक ने तहरीर में बताया, नव नियुक्त कमेटी को पहले भी धमकी दी जा चुकी है, जिसका मुकदमा थाना कंकरखेड़ा में दर्ज है। उनके साथ-साथ कमेटी के सचिव मेहरूद्दीन सैफी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद गुफरान की जान को खतरा है। कप्तान से सुरक्षा की गुहार लगाई गयी है।