
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। राज्यमंत्री व उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विकास तेवतिया ने मृतक मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल के परिजनों से मुलाकात कर हत्याकांड का खुलासा कर जल्द से जल्द बदमाशों गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया। तथा उन्हें सांत्वना दी। बता दें कि 23 मई को बाइक सवार बदमाशो ने दिल्ली मेरठ रोड स्थित रेलवे रोड पर पुलिस चौकी के सामने मोबाइल की दुकान में बैठे व्यापारी मुकेश गोयल पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर फरार हो गए थे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन पांच दिन बीतने पर जाने पर व्यापारी के हत्याकांड के हत्यारों को गिरफ्तार करना तो दूर खुलासा भी नहीं कर सकी है। हालांकि पुलिस ने रेलवे चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी का निलंबन कर दिया है। बदमाश विशाल चौधरी उर्फ मोनू पर पचास हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। रविवार को राज्यमंत्री ने मृतक व्यापारी मुकेश गोयल के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कैप्टन विकास गुप्ता ने कहा कि मृतक व्यापारी मुकेश गोयल के हत्याकांड का खुलासा कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कराया जायेगा। उनके साथ वैश्य समाज मुरादनगर के अध्यक्ष बुध प्रकाश गोयल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष कुंवर शहजाद चौधरी, महामंत्री त्रिवेंद्र गुप्ता, सचिव नितिन शर्मा, महिला अध्यक्ष दमयंती सिंह, संजू वैश्य, गीता चौधरी , दीपमाला सैन, कृष्णा त्यागी, जय भगवान सिंघल, संजय सिंघल, संदीप सिंघल, सचिन सक्सेना, रेलवे रोड महामंत्री सुरेंद्र कुमार अंकित डागर आदि लोग उपस्थित रहे।