बहराइच : मवेशियों से भरा ट्रक अनियंत्रित हो पलटा, चार मवेशियों की गई जान

बहराइच। तहसील महसी क्षेत्र के थाना बौंडी स्थित साईं गांव रोड़ पर देर रात रविवार को एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चार मवेशियों की मौत हो गई। सभी मवेशी गौशाला में भेजे जा रहे थे। महसी तहसील के थाना खैरीघाट क्षेत्र के बेहड़ा से ट्रक में 22 आवारा पशुओं को लादकर फखरपुर थाना क्षेत्र के सौगहना गौशाला ले जा रहे थे। ट्रक बौंडी थाना क्षेत्र के साईं गांव के पास पहुंची थी, तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार सामने से आ गया।

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से चार मवेशियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक मवेशी घायल हो गए। गणनाथ प्रसाद ने बताया कि 22 आवारा पशुओं को लेकर ट्रक नंबर यूपी 40 टी6942 गौशाला जा रहा था। रविवार देर शाम को ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घायल मवेशियों का इलाज कराया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट