गंगा दशहरा मेले पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

भास्कर समाचार सेवा

गढ़मुक्तेश्वर। तीर्थ नगरी बृजघाट पर गंगा दशहरा मेले पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। रात्रि से ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया था। गंगा दशहरा मेले पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन द्वारा तीर्थ नगरी में गंगा किनारे पहुंचे ने वाले सभी अवैध कट व समस्त चौराहे पर बेरिकेटिंग कर वहानो का अन्दर आना प्रतिबंधित कर दिया। गंगा किनारे पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी वहीं गंगा किनारे से लेकर समस्त चौराहों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। नगरपालिका द्वारा गंगा किनारे पर पर स्नान करने के लिये बेरिकेटिंग कि व्यवस्था, रात्रि के दौरान लाईट की व्यवस्था महिलाओं के लिए चेंज रूम की व्यवस्था, नगर पालिका द्वारा खोया पाया केंद्र भी लगाया गया और साफ-सफाई कि व्यवस्था के लिए जगह- जगह नगर पालिका कर्मियों को तैनात किया गया। पंडित सतपाल शास्त्री ने बताया कि गंगा दशहरा पर आने वाले श्रद्धालु अधिकतर बच्चों का मुंडन कराकर हवन पूजा कर व दान-दक्षिणा देकर अपने घर को वापिस रवाना होते हैं। गंगा दशहरा पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम जैसी समस्याओं का सामना ना करना पड़े। उसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जाम से बचने के लिए रूट डायवर्ट किया गया। जिसमें गंगा दशहरा मेले की तैयारी को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन दिखा अलर्ट मोड़ पर। गंगा दशहरा मेले कि व्यवस्था को लेकर आला अधिकारियों ने रात्रि के दौरान भी लिया जायजा। गंगा दशहरा स्नान पर भारी संख्या में दिखा श्रद्धालुओं का आवागमन।