
एडीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में ट्रैफिक इंस्पेक्टर और ट्रैफिक पुलिसकर्मी कर रहे जागरूक
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में पोलूशन के स्तर को कम करने और पेट्रोल डीजल सीएनजी की खपत को कम करने के उद्देश्य से रेड लाइट पर खड़े वाहनों को पट्टी दिखाकर जागरूकता अभियान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में देखा जा रहा है कि वाहन चालकों को जागरूकता के तहत उन्हें बताया जा रहा है कि रेड लाइट पर पहुंचकर अपनी गाड़ी को स्विच ऑफ कर दें। जिससे कि पॉल्यूशन का स्तर कम हो और पेट्रोल डीजल की खपत भी कम हो सके, जागरूकता अभियान में वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है। एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के द्वारा हापुड़ मोड,शास्त्री नगर, सेठ मुकुंद लाल कॉलेज, रजापुर चोक में चौराहों पर खड़े होकर वाहन चालकों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है । वही चौधरी मोड़ घंटाघर हापुड़ मोड़ ठाकुरद्वारा और नए बस अड्डे पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के द्वारा वाहन चालकों को जागरूक कर पोलूशन के स्तर को कम करने का कार्य भी किया जा रहा है। जिसके कि पोलूशन का स्तर कम हो सके। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य भी किए जा सके। वही रेड लाइट चौराहों पर गाड़ियों को स्विच ऑफ करने की हिदायत भी दी जा रही है। जिससे कि डीजल पेट्रोल सीएनजी की खपत में भी कुछ कमी आ सके और पोलूशन का स्तर भी कुछ कम हो सके। इसीलिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी जागरूकता अभियान चलाकर हाथ में पट्टी लेकर वाहन चालकों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं और यह अभियान लगातार चलता रहेगा और जनता को जागरूक करने का कार्य भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी करते रहेंगे।