मानसी गंगा में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मानसी गंगा में दशहरा स्नान के लिए गया था युवक

सीओ ने स्वयं नाव के सहारे पानी में कांटा डालकर निकाला मृतक का शव

भास्कर समाचार सेवा

गोवर्धन। मानसी गंगा में दशहरा स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर सीओ राम मोहन शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्वयं नाव के सहारे कांटा डालकर युवक के शव की तलाश कर गहरे पानी से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक रवि (35) पुत्र सुरेश निवासी नगला सेऊ गोवर्धन प्रातः घर से गंगा दशहरा स्नान के लिए कस्बा के दसविसा स्थित मानसी गंगा पहुंचा। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में फिसल गया। युवक को पानी में डूबता देख वहां स्नान कर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई। कोई कुछ समझ पाता कि वह गहरे पानी में डूब गया। घटना की सूचना पर सीओ राम मोहन शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने नाव के सहारे कांटा डालकर युवक को पानी से बाहर निकाला। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। वहां डॉ.सचिन ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सीओ राम मोहन शर्मा ने बताया कि मानसी गंगा में स्नान के दौरान युवक डूब गया था। पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले