कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर से मिले उपज के पदाधिकारी

पत्रकार पर हुए हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

भास्कर समाचार सेवा
कंकरखेड़ा। एक दैनिक समाचार पत्र के मीडियाकर्मी पर हमले को लेकर मीडियाकर्मियों में गुस्सा फैल गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारी इंस्पेक्टर से मिलें। पत्रकारों ने इंस्पेक्टर से दो टूक कहा, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। जिससे भविष्य में किसी भी पत्रकार पर हमला न हो सके। पत्रकारों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपको बताते चले कि टीकाराम कॉलोनी निवासी पत्रकार योगेंद्र रविवार को रात्रि करीब 8 बजे अपने एक पड़ोसी को देखने के लिए अस्पताल जा रहे थे। मार्शल पिच चौराहे पर कार सवार कुछ हमलावरों ने योगेंद्र पर हमला कर दिया था। दरअसल, योगेंद्र ने उन आरोपियों की उस समय वीडियो बना ली थी। जब कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। इससे आक्रोशित होकर उन्होंने पत्रकार योगेंद्र पर ही हमला कर दिया और मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

एसएचओ पर बनाया दबाव
मंगलवार को उपज संगठन के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी पदाधिकारियों के साथ इंस्पेक्टर नीरज मलिक से मिले। पीड़ित पत्रकार पर हुए हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए दबाव बनाया।

ये कहना है इंस्पेक्टर का
इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया, इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अन्य हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले