हिंदी पत्रकारिता दिवस पर व्यापार मंडल ने किया पत्रकारों काे सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मैनपुरी रोड़ स्थित यूनिक चिल्ड्रन एकेडमी में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नगर अध्यक्ष ठाकुर सुदीप सिंह के नेतृत्व में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर सभी पत्रकारों को कलम देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकारों की कार्यशैली एवं जनता के बीच उनके दायित्वों के निर्वहन के संबंध में गहन मंथन किया गया।

इस अवसर पर ठाकुर सुदीप सिंह ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस का अपना एक विशेष महत्व है। हिंदी पत्रकारिता ने ही जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाई है। पत्रकारिता स्वच्छ, निर्भीक एवं सत्य पर आधारित होनी चाहिए। कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सम्मानित कर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। प्रिंस जैन ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सभी पत्रकारों को शुभकामना देते हुए कहा की प्रशासन एवं पत्रकार मिलकर जनता की समस्याओं को दूर करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस दौरान पत्रकारों को माला पहनाकर एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। बैठक में पुष्पेन्द्र यादव, उमाकांत यादव, प्रबंधक कंचन सिंह , मोहम्मद इसरार उर्फ बब्बू ने भी पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने पर जोर दिया। इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह, अरुण गुप्ता, संभव जैन, अमित जैन , अजय मित्तल, अवधेश पाठक सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले