स्वाट,देहात व सिकंदराबाद पुलिस की संयुक्त टीम की बदमाशों से मुठभेड़

मुठभेड़ में गोली लगने से दो शातिर बदमाश घायल

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। बीती रात कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए और दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

बीती रात स्वाट,थाना देहात और सिकंदराबाद पुलिस की संयुक्त टीम की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने निकले कार सवार बदमाशों से कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहमदपुरकला में मुठभेड़ हो गई ।मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए जबकि दो अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। मुठभेड़ में घायल युवकों की पहचान पवन व राम गोपाल निवासी पहासू में मेरठ के रूप में हुई है। कुख्यात लुटेरों पर अलग-अलग जनपद के थानों में कई मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। बदमाशों के पास से एक सेंट्रो कार ,दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस,दो खोखे कारतूस भी बरामद हुए हैं। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।