बुजुर्ग व्यक्ति के लिए संकट मोचन बनी मसूरी पुलिस

मसूरी पुलिस का इंसानियत और मानवता

का परिचय जनता ने जमकर की सराहना

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश और पुलिस के अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस अब जनता के साथ मित्रता वाला व्यवहार करती हुई दिखाई दे रही है। जहां पुलिस को लोग गलत निगाह से देखते हैं। वही पुलिस जनता के लिए संकटमोचन की भूमिका में खड़ी हुई नजर आती है। इसी कड़ी में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का दिल्ली से बंबावड़ जाते समय रास्ते में बैग और पैसे के गुम हो जाने के बाद मसूरी पुलिस ने इंसानियत और मानवता का परिचय देते हुए बुजुर्ग व्यक्ति को बाकायदा खाना खिला कर उन्हें गाड़ी में बैठा कर बंबावड़ रवाना किया।

क्षेत्र के जिस शख्स ने भी पुलिस की मानवता वाले कार्य को सुना दिल खोलकर पुलिस की सराहना करते हुए नजर आए।चश्मदीदों ने बताया कि सुभाष चंद्र पुत्र शांति स्वरूप उम्र लगभग 85 साल निवासी घटियाघाट थाना कादिर गेट जिला फतेहगढ़ के रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति जो दवाई लेने मंगलवार को फतेहगढ़ से दिल्ली आनंद विहार बस से उतरे और वहां से बंबावढ़ जा रहे थे। रास्ते में इनका बैग गुम हो गया। भटकते हुए मसूरी अंडरपास पर आ गए। जहां पर इनके पास पैसे भी नहीं थे। इसी बीच मसूरी पुलिस के एसएसआई अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी उन्होंने देखा कि बुजुर्ग व्यक्ति काफी परेशान व हताश है और उससे उसका परेशानी का कारण पूछा तो बुजुर्ग व्यक्ति ने आपबीती बताई। इसी बीच एसएसआई द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को पहले खाना खिलाया गया फिर उन्हें बाकायदा एक ओटो में बैठाकर बंबावड़ भेजा गया और उन्हें कुछ किराए के पैसे भी दिए गए। बुजुर्ग व्यक्ति ने पुलिस की कार्यप्रणाली की जमकर सराहना की गई। इसके साथ ही मसूरी अंडर पास में खड़े लोगों ने मसूरी पुलिस की दिल खोलकर सराहना करते हुए इंसानियत और मानवता का फर्ज निभाने वाली पुलिस की जमकर सराहना की है।