एसपी रहे सर्तक, इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी आराम फरमाते हुए दिखे, फोटो वायरल

ब्रजघाट में ड्यूटी की बजाए मेज पर पैर रखकर आराम करते हुए फोटो वायरल

भास्कर समाचार सेवा

गढ़मुक्तेश्वर। ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए एडीजी ने सर्तक रहकर ड्यूटी निभाने के लिए निर्देश दिए थे। वहीं एसपी भी मंगलवार को ब्रजघाट में दशहरा मेले को लेकर सर्तक दिखे, वहीं ड्यूटी इंस्पेक्टर अपने पुलिसकर्मियों के साथ आरती स्थल कार्यालय में पंखे के नीचे आराम फरमाती दिखीं, जिनका फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पुलिस इंस्पेक्टर और तीन पुलिसकर्मियों का फोटो वायरल हो रहा है। ब्रजघाट में गंगा तट पर बने आरती स्थल कार्यालय में आराम फरमा रहे हैं। जबकि इसी बीच लाखों श्रद्धालु गंगा में स्नान कर रहे हैं। वायरल फोटो में इंस्पेक्टर अपने जूते उताकर आराम से कार्यालय में मौजूद कुर्सी पर बैठीं हैं और आगे रखे मेज पर पैर रखे हुए हैं। जबकि दो दिन पहले ही एडीजी और आईजी ने मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने के दौरान निर्देशित किया था कि सभी ड्यूटी पर रहने वाले पुलिसकर्मी सर्तकता बरतेंगे। इसी वजह से एसपी अभिषेक वर्मा भी अपनी टीम के साथ लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगातार गश्त करते दिखाई दिए, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी पर सर्तक रहने की बजाए आराम फरमा रहे थे। फोटो वायरल होने से क्षेत्र में पुलिस सर्तकता पर सवाल उठ रहे हैं।सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि संबंधित मामले में जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।