महिला पहलवानों के पक्ष में उतरीं पूर्व सांसद के कविता

यौन उत्पीड़न के खिलाफ महिला पहलवानों के आंदोलन का एमएलसी कविता ने किया समर्थन, की कार्रवाई की मांग
निजामाबाद की पूर्व सांसद कविता व‌ तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी ने ट्वीट में कहा, ‘अब एक्शन ले केंद्र सरकार’
बोलीं महिला पहलवानों ने देश का गौरव बढ़ाया है, वो सरकार की खामोशी के आगे नहीं हार सकती।

भास्कर समाचार सेवा
नई दिल्ली/ निजामाबाद। यौन उत्पीड़न के आरोपी कुश्ती फेडरेशन के प्रमुख बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी का विरोध कर रही प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों के समर्थन में अब बीआरएस नेता पूर्व सांसद और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की पुत्री एमएलसी के. कविता उतर आईं हैं।

उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों ने बार-बार दुनिया भर में अपनी जीत के साथ हमारे देश को गौरवान्वित किया है और केंद्र सरकार का इस संवेदनशील मुद्दे पर साधी गई खामोशी हैरान करने वाली है। ये कोई प्रतिक्रिया नहीं हो सकती।
उन्होंने सरकार से ऐसी कार्रवाई की मांग की जो देश-हित में हो और हमारे एथलीटों की गरिमा के अनुकूल हो।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘यह हमारी महिला पहलवानों की मेहनत, लगन और देशभक्ति ही है जिसने भारत की इस प्रतिभा को दुनिया को दिखाया। भारत सरकार को इन 5 दिनों में देश हित में जरूर सोचना चाहिए। पास्को जैसे गंभीर आरोप के बाद भी आरोपी सार्वजनिक रूप से बाहर है, पीड़ित को न्याय से वंचित नहीं किया जा सकता है, और स्वर्ण पदक से सम्मानित इन महिला खिलाड़ियों के साथ चल रही क्रूरता बिल्कुल निंदनीय है।

श्रीमती कविता ने आक्रामक तरीके अख्तियार करते हुए कहा कि सरकार को पता होना चाहिए कि पूरा देश जवाब चाहता है और दुनिया देख रही है।
उल्लेखनीय है कि कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में खुलकर आने वाली कविता पहली बड़ी महिला राजनीतिक हस्ति हैं।
दिल्ली में महिला पहलवानों के विरोध के बीच पूर्व सांसद और तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी कल्वाकुंतला कविता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूरा देश जवाब चाहता है जबकि दुनिया कार्रवाई देख रही है।