दैनिक भास्कर ब्यूरो
बरेली। उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ ( हाफेड) निदेशक दक्ष शर्मा पाराशर ने कहा कि मोदी और योगी सरकार किसानों की दो गुनी आय करने के लिए गंभीरता से प्रयासरत है। इसके लिए पूरे प्रदेश में पॉली हाउस खोले जाएंगे। बरेली में पांच पॉली हाउस खुल चुके हैं। इतने ही नए प्रस्तावित हैं। इसके अलावा किसानों को उन्नत तकनीक से खेती करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। फल, फूल, सब्जी और मसालों की खेती पर 50 से 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। किसान विभागीय अफसरों और कर्मचारियों से सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर सब्सिडी का फायदा उठाएं। कोई अफसर या कर्मचारी न सुने तो उनसे सीधे संपर्क करें।
हाफेड निदेशक दक्ष शर्मा ने प्रेस वार्ता में दी सब्सिडी की जानकारी
सिविल लाइंस स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हापेड निदेशक दक्ष शर्मा पाराशर ने कहा कि बरेली के किसान उन्नत खेती की दिशा में जागरूक हैं। मझगवां ब्लॉक के गांव राजपुर कला निवासी प्रगतिशील किसान लोकराज मौर्य को महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रथम पुरस्कार से सम्मानित कर चुके हैं। यह पूरे रुहेलखंड के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आम और अमरूद के बाग का क्षेत्रफल प्रतिवर्ष 100 हेक्टेयर तक बढ़ाया जाएगा।
औषधीय खेती करने पर किसानों को राज्य आयुष मिशन के तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। अनुसूचित जाति-जनजाति किसानों को कोल्ड स्टोर पर 75 प्रतिशत, स्प्रिंगकलर सिंचाई पर 80 से 90 प्रतिशत, सब्जी में टमाटर, शिमला मिर्च, मशरूम, प्याज पर 50 से 90 प्रतिशत तक सब्सिडी सरकार दे रही है। फूलों की खेती पर 90 प्रतिशत, कद्दूवर्गीय फसलों पर 75 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। वार्ता में भाजपा नेता मनोज थपलियाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गंगवार, राहुल गुप्ता और योगेश बंटी शामिल थे।