
भास्कर समाचार सेवा
गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली के गांव बक्सर स्थित सरस्वती शिशु सदन स्कूल की प्रधानाचार्य सरोज शर्मा की देखरेख में आईएमएस गाजियाबाद कालेज के सौजान्य से विद्यार्थियों ने स्कूल में पौधारोपण किया। पौधा रोपण के दौरान छात्र छात्राओं ने उनकी देखभाल के लिए भी जिम्मेदारी
स्कूल प्रधानाचार्य सरोज शर्मा ने बताया कि स्कूल विद्यार्थियों ने स्कूल के अलावा अपने घरों में गमलों, बोतलों व जमीन में अशोक, पीपल, अमरुद, जामुन सहजन, तुलसी सहित अन्य प्रजातियों के करीब 100 पौधे लगाए। इस दौरान उन्होंने सभी छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों को जागरुक करते हुए कहा कि वह कोशिश करेंगे कि वृक्षों को कटने से रोकेंगे और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंग। प्लास्टिक बैग व डिस्पोजेबल बर्तन का प्रयोग नहीं करेंगे। उप प्रधानाचार्य मनीष शर्मा ने बताया कि बढ़ता तापमान पृथ्वी के सामने सबसे बड़ा संकट है। हमें पानी तथा वन दोनों बचाने है, तभी हमारा जीवन सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि जल और पर्यावरण को संरक्षण करने के लिए घर-घर तक पहुंचाना हमारा सभी का मुख्य मंतव्य है। इस काम को शिखर पर पहुंचाने के लिए स्कूली बच्चे आज बहुत ही मेहनत कर रहे हैं। मनीष शर्मा ने बच्चों को पेड़ पौधों की महत्ता के साथ ही उनके काटे जाने के नुकसान से भी अवगत कराया। बच्चों ने इन सभी महत्वपूर्ण विषयों को न सिर्फ ध्यान से सुना अपितु भविष्य में पेड़ो पोधो को संरक्षित रखने हेतु शपथ भी ली। इस मौके पर प्रधानाचार्य सरोज शर्मा, प्रबंधक लोकमणी शर्मा, अध्यापकगण कपिल शर्मा मनीष, शालिनी,प्रियंका, रश्मि दिवाकर आदि मौजूद रहे।