एसडीएम ने कराया सरकारी नाली को कब्जा मुक्त

भास्कर समाचार सेवा
सरधना। मोहल्ला छावनी में सरकारी सिंचाई की नाली को एसडीएम ने कब्जा मुक्त कराया। एसडीएम ने कई बार शिकायत के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बुधवार को एसडीएम जागृति अवस्थी, तहसीलदार नटवर सिंह, राजस्व टीम व पुलिस के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने देखा कि मोहल्ले के लोगों ने सरकारी सिंचाई की नाली पर मिट्टी का भराव कर रास्ता बना दिया है। जिससे आगे खेतों में सिंचाई नहीं होने से फसल सूख रही है। मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने नाली की जेसीबी मशीन से खुदाई कराई तो रास्ते के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। एसडीएम ने सरकारी नाली को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की और लोगों को समझा बुझाकर शांत कर दिया। बतादे कि एसडीएम के पास लगातार शिकायत आ रही थी। लोग नाली को कब्जामुक्त कराने की मांग कर रहे थे। एसडीएम ने जांच कराई तो नाली पर कब्जे की रिपोर्ट उन्हें मिली।

एसडीएम ने दी चेतावनी
एसडीएम ने कब्जाधारियों को चेतावनी दी कि कोई भी सिंचाई नाली को बंद नहीं करेगा। नाली जहां पहले थी वहीं पर ही बनी रहेगी। यदि उसको बंद किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले