
भास्कर समाचार सेवा
शाहबाद /रामपुर। पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना समाधान दिवस 5 शिकायतों में से 3 का मौके पर निस्तारण हुआ बाकी पर कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को कोतवाली शाहाबाद में आयोजित थाना समाधान दिवस पुलिस क्षेत्राधिकारी निधि कीर्ति आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ साथ ही कोतवाल शाहबाद करन पाल सिंह व नायब तहसीलदार अरविंद कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से शिकायतों को सुना आज के संपूर्ण समाधान दिवस में कुल पास शिकायत आई जिसमें 3 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया बाकी संबंधित विभाग को कार्यवाही के लिए भेज दी गई इस मौके पर राजस्व निरीक्षक कल्याण सिंह, राजस्व निरीक्षक संजय सक्सेना, चकबंदी लेखपाल नवीन कुमार, लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष अमरीश कुमार, लेखपाल सुनीत सिंह, लेखपाल तौकीर अहमद, अवनीश कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।