
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/सरधना। थाना क्षेत्र के गांव बपारसी में अपने घेर में सोए पिता पुत्र पर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए।जानकारी के अनुसार, ऋषि पाल पुत्र जयसिंह व गौरव पुत्र ऋषि पाल देर रात अपने घर में सोए हुए थे। इस दौरान दीवार कूदकर अंदर घुसे बदमाशों ने दोनों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिसमें गौरव की गर्दन से श्वास लेने की नस कट गई तो वही ऋषिपाल के पेट पर आधा दर्जन चाकू से वार किए गए। शोर मचाने पर आस-पास के लोगों को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।