लखनऊ, (हि.स.)। पीजीआई थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात को अज्ञात बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी डीसीपी पूर्वी समेत तमाम पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि निगोहा थाना क्षेत्र स्थित टिकरा निवासी अमित कुमार प्रॉपर्टी का काम करते थे। प्रारांभिक जांच में अभी तक पता चला है कि अमित वृंदावन इलाके में स्थित ऑफिस से निकलकर घर जा रहे थे। तभी मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अमित को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
डीसीपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीमें लगी हुई हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।