टैक्टर ट्राली पर सो रहे हैल्पर का मर्डर ,खेत में मिला शव

सीमेंट से भरें हुए टैक्टर ट्राली पर सो रहा था हैल्पर

भतीजे की अज्ञात तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

भास्कर समाचार सेवा

छतारी! क्षेत्र के अलीगढ़ अनुपशहर नेशनल हाईवे पर स्थित गांव में घर के बाहर खड़े हुए सीमेंट से भरें हुए टैक्टर के हैल्पर की बीती रात हत्या कर दी गई। वहीं मृतक कुंवरपाल का शव घर के समीप स्थित खेत में पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों के अनुसार कुंवरपाल के हाथ पैर बंधें हुए मिले। और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया था। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस, एसपी देहात,सीओ डिबाई पहुंच गए।एवं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य लेकर जॉच के लिए बुलन्दशहर भेज दिये है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बुलन्दशहर भेज दिया है। भतीजे की अज्ञात तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि क्षेत्र के गांव रुस्तमगढी निवासी राहुल पुत्र नौबत सिह सोमवार की रात्रि छेरत अलीगढ़ से सीमेंट से लदे हुए टैक्टर ट्राली को खुर्जा लेकर जा रहा था। इस दौरान रात्रि अपने गांव रुस्तमगढी में घर के बाहर सामने पर खडा कर टैक्टर ट्राली खड़ी कर दी। बीती रात्रि हैल्पर कुंवरपाल सिंह आयु 45 वर्षीय अपने घर के सामने सीमेंट से भरें हुए टैक्टर ट्राली पर जाकर सो गया। मंगलवार की सुबह कुंवरपाल सिंह का शव हाथ,पैर बांध कर उसके घर से कुछ ही दूरी पर मृत पड़ा हुआ खेतों में मिला। कुंवरपाल सिंह के शव में मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ मिला है। ग्रामीणों द्वारा इसके चलते इसे हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं दूसरी कुंवरपाल सिंह के भतीजे रोहित कुमार द्वारा बताया गया कि हमारे चाचा रात्रि में सीमेंट के टैक्टर ट्राली पर सो रहे थे। रात्रि करीब एक बजे उन्हें कुछ अज्ञात बदमाशों
द्वारा उठा कर ले गए। और उन्हें समीप खेत में हाथ पैर बांध कर मार दिया है। इस शोर शराबा सुनकर मेरे भाई ने देखा कि टैक्टर चालू स्थिति में खड़ा मिला।जिसे तुरंत मेरे भाई ने जाकर टैक्टर को बंद किया। और आसपास चाचा की तलाश करने लगे। वहीं समीप ज्वार के खेत में चाचा को हाथ पैर बांधे हुए थे।और उनके मुंह में भी कपड़ा ठूसा हुआ था।कुंवरपाल सिंह की अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। भतीजे राहुल कुमार ने थाने में अज्ञात तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। ‌वही पुलिस द्वारा तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

परिजनों की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है।घटना का अनावरण करने के लिए पुलिस की टीम लग गई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।

बजरंगबली चौरसिया
एसपी देहात (बुलन्दशहर)

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें