अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अर्न्तगत 15 जून से 21 जून 2023 तक योग सप्ताह को भव्यतापूर्ण मनाए जाने हेतु जिला आयुष समिति/योग समिति का गठन करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में योग दिवस के प्रचार-प्रसार हेतु प्रस्तावित/निर्धारित पार्कों तथा अन्य चिन्हित स्थानों में योग वेलनेस सेंटर/हैल्थ वेलनेस सेंटर के योगा प्रशिक्षकों/योगा सहायकों द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम चलाए जायेगें। ब्लाक स्तर एवं तहसील स्तर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन कराए जाने हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार/खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए। अमृत सरोवरों पर भी योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कार्यक्रम से जोड़ने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया जाय। बैंकों के स्तर से भी अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कार्मिकों को योगाभ्यास कार्यक्रम से जोड़कर आयोजन को सफल बनाया जाए। जनपद के गैर सरकारी योग संस्थाओं को भी आयोजन में शामिल करने के जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।
अम्बेडकर पार्क, उद्यान पार्क, किला कैम्पस, रोशन बाग पार्क तथा पटेल पार्क मिलक में योग सप्ताह का प्रारम्भ 15 जून 2023 से कर दिया जायेगा, इसके निर्देश जारी किए गए हैं जिसके लिए आयुष विभाग के अंतर्गत कार्यरत योग प्रशिक्षक/योग सहायक कार्यक्रम करायेंगें जिसका उत्तरदायित्व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. पुष्पेन्द्र सिंह का होगा। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसपी सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें