डीएम व एसएसपी ने कांवड़ मार्ग का किया निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण द्वारा आगामी कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु जनपद के अन्तर्गत कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कांवड़ यात्रा मार्ग से सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी मौजूद रहें। सम्बन्धित विभाग को कांवड़ मार्ग के निरीक्षण के दौरान पायी कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा पुलिस महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार में आगामी त्यौहार बकरीद एवं कांवड़ यात्रा के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में सम्मिलित सभी अधिकारीगण को उक्त त्यौहारों को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें