कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड पर दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले युवक वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार, एक पिस्टल एक तमंचा बरामद

भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर। मौलाना मोहम्मद अली जौहर डिग्री कॉलेज किरतपुर में 13 दिन पुर्व दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले दो युवकों को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पिस्टल व 1 तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि 1 जून को मौलाना मोहम्मद अली जौहर डिग्री कॉलेज के गेट पर दोपहर सिक्योरिटी गार्ड अर्जुन सिंह पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशो ने सिक्योरिटी गार्ड को जान से मारने की नियत से फायरिंग कर नगर एवं क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी।
दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल पर इसकी जांच की। मंगलवार सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस ने राजन पुत्र नर पाल शादीपुर जोना तथा अगम कुमार पुत्र संजीव कुमार निवासी कुम्हेडा को
संदिग्ध अवस्था में पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने मौलाना मोहम्मद अली जौहर डिग्री कॉलेज में फायरिंग की घटना को स्वीकारा। बताया की सुरक्षा गार्ड ने उन्हें कालेज के अंदर नहीं जाने दिया था जिस पर उन्हें अपनी बेइज्जती महसूस हुई थी। सुरक्षा गार्ड को सबक सिखाने के लिए उन्होंने 1 जून को सुरक्षा गार्ड अर्जुन सिंह को जान से मारने की नियत से उस पर फायरिंग की थी। लेकिन वह बच गया था
थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया पकड़े गए राजन तथा अगम के पास 32 बोर की एक पिस्टल दो मैगजीन 11 जिंदा कारतूस तथा एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस टीम में एस एच ओ आर पी सिंह, एसएसआई श्रीपाल सिंह, भनेड़ा चौकी इंचार्ज संदीप मलिक, सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक तेजपाल सिंह, उप निरीक्षक मुकेश कुमार, सिपाही रवि राणा, सुमित राठी, अरविंद कुमार शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक