
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/कंकरखेड़ा। एक गांव निवासी युवती ने अपने जीजा पर होटल में ले जाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया। पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
खुशहाल कॉलोनी थाना लिसाड़ीगेट की रहने वाली युवती ने अपनी ममेरी बहन के पति शाहरुख निवासी महमूदपुर लाला थाना कंकरखेड़ा पर बहन को तलाक देने का दबाव बनाकर काफी समय से नाजायज संबंध बनाने का आरोप लगाया। गुरुवार को शाहरुख युवती को किसी बहाने से उसके घर से बुलाकर लाया। बाईपास स्थित होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया। युवती ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों के साथ युवती ने थाने जाकर अपने जीजा के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
वर्जन
थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।