
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद । नगीना रोड पर शाकुंभरी देवी मंदिर का रात को 12:00 बजे कुछ बदमाश मंदिर परिसर में घुस आए और उन्होंने मंदिर की जाली तोड़कर देवी मां का लगा चांदी का मुकुट लूट लिया।
मंदिर के पुजारी नितिन शर्मा ने बताया कि वह जब रात को सो रहा था तो अचानक खनखन की आवाज आई। जब मैं उठकर बाहर आया तो उसे चार-पांच लोग नजर आए जो हाथों में डंडे लिए हुए थे और कह रहे थे मंदिर का दरवाजा खोल जब मंदिर का दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने जोर जबरदस्ती करके मंदिर का दरवाजा खोल दिया और मंदिर के अंदर देवी मां के ऊपर लगा चांदी का मुकुट उतार लिया। मंदिर के ऊपर का त्रिशूल बाहर फेंक दिया। अचानक मंदिर में पुजारी ने शोर मचा दिया जिसके कारण पास में रहने वाला एक फौजी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया। फायर की आवाज सुनकर लुटेरे खेतों की तरफ भाग गए। तुरंत ही सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने इधर उधर छानबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने पुजारी को आश्वासन दिया है कि अगर कोई व्यक्ति इधर नजर आए तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें अगर किसी पर शक हो उसकी सूचना भी पुलिस को दे। पुजारी ने बाद में यह भी बताया कि उसकी बहन को भी उठाने का प्रयास बदमाशों ने किया था। बदमाशों ने अपनी चप्पल और डंडा वहीं पड़ा छोड़ दिया था।