
एनसीसी कैडेटस का चल रहा है संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर—126
भास्कर समाचार सेवा
ग्रेटर नोएडा। डीपीएस ग्रेटर नोएडा में इन दिनों 40वीं उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन सिकंद्राबाद द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर—126 का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर में नोएडा, गाजियाबाद व सिकंद्राबाद के स्कूलों व कॉलेजों से करीब 650 कैडेटस शामिल हुए हैं।
जानकारी देते हुए डीपीएस ग्रेटर नोएडा के एनसीसी अध्यापक अवधेश कुमार ने बताया कि यह दस दिन का प्रशिक्षण शिविर है, जो कल तक चलेगा। उन्होनं बताया कि आज 16 कल्चरल कार्यक्रमों का आयोजन होगा और साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विनर को आज सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के आरंभ में ब्रिगेडियर सलब सोनल एनसीसी ग्रुप कमांडर गाजियाबाद ने प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। और उन्होंने कैडेटस से कहा कि एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा यूनिफार्म आॅर्गनाइजेशन है। यहां से हमें भारतीय सशस्त्र सेनाओं में जाने का अवसर मिलता है। उन्होंने यह भी बताया कि आप सभी कैडेटस को अपने जीवन में अनुशासन की परिधि में रहकर कठिन परिश्रम करके सदैव देश सेवा के लिए तत्पर रहना है। राष्ट्र भक्ति ही हम सभी का पहला धर्म है। वहीं डॉ अवनीश अग्निहोत्री का हेल्थ और हाइजीन पर गेस्ट लेक्चर हुआ। इसके साथ ही डॉ अग्निहोत्री ने कैडेटस को सीपीआर के बारे में और उसके लाभ से अवगत कराया। डॉ अवनीश ने बताया कि सीपीआर का मतलब है कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन। यह भी एक तरह की प्राथमिक चिकित्सा यानी फर्स्ट एड है। जब किसी पीड़ित को सांस लेने में दिक्कत हो या फिर वो सांस न ले पा रहा हो और बेहोश जो जाए तो सीपीआर से उसकी जान बचाई जा सकती है। हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा पड़ने पर तो सबसे पहले और समय पर सीपीआर दे दिया जाय तो पीड़ित की जान बचाने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। प्रशिक्षण शिविर में रक्तदान अम्रत महोत्सव का भी आयोजन किया गया। रक्तदान अम्रत महोत्सव का आयोजन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में किया गया। रक्तदान अम्रत महोत्सव में 40 कैडेटस ने हिस्सा लिया।