
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। पुलिस ने ठेकेदार नवीन भारद्वाज व मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल हत्याकांड में शामिल 50 हजार के ईनामी बदमाश अंकित शर्मा को रिमांड पर लेकर पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व 4 कारतूस बरामद किया है। एसीपी सुजीत कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने 50 हजार के ईनामी बदमाश अंकित शर्मा की न्यायालय से 7 रिमांड देने की अर्जी दी थी। न्यायलय ने अंकित शर्मा की अर्जी को स्वीकार करते हुए 7 घंटे की रिमांड की दी थी। अंकित शर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने थाना मसूरी के गांव नूरपुर स्थित एक ट्यूबवेल से एक पिस्टल व चार कारतूस बरामद किया है। एसीपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में अंकित शर्मा ने बताया कि ठेकेदार नवीन भारद्वाज व मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल की हत्या प्रोपर्टी विवाद में की है।