
भास्कर समाचार सेवा
खेकड़ा/रटौल। नगर पंचायत बनने और चुनाव के बाद प्रथम बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सभासदो ने अपने – अपने वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रस्ताव रखे बैठक मे लगभग 10 करोड़ के प्रस्ताव को रखा गया रटौल मे नगर पंचायत की प्रथम बोर्ड बैठक का आयोजन पुरानी ग्राम पचायत आफिस पर किया गया जिसमे बजट मे सड़क निर्माण, पेयजल, मार्ग प्रकाश, सफाई, जल निकासी आदि कार्यो पर विशेष ध्यान दिया गया चेयरपर्सन जुनैद फरीदी की अध्यक्षता और अधिशासी अधिकारी विरज कुमार त्रिपाठी के संचालन मे हुई बोर्ड बैठक मे नगर मे खराब लाइटो की मरम्मत तथा आवश्यकतानुसार नई लाइट लगाने के लिए आवश्यक उपकरण का क्रय किया जाने, पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के लिए खराब हैंडपंपो की मरम्मत, रिबोर, नए हैंडपंप अधिष्ठापन व पेयजल पाइप लाइन लीकेज मरम्मत कार्य करने तथा वाटर कूलर अधिष्ठापन आदि का प्रस्ताव पारित किया गया साफ सफाई के लिए जेसीबी मशीन और लाईब्रेरी बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया राज्य वित्त आयोग,15 वा वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि से सड़क निर्माण, मार्ग प्रकाश, पेयजल व अन्य जनहित के कार्यो के लिए प्रस्ताव पारित किया कस्बे मे जल निकासी के लिए नाला सफाई, जल निकासी पाइप लाइन का विस्तार आदि आवश्यक उपकरण खरीदने, के लिए प्रस्ताव रखे गये और वही मौके पर अधिशासी अधिकारी विरज कुमार त्रिपाठी ने सभी सभासदो से आह्वान किया कि आप सभी अपने – अपने वार्ड मे लोगो को सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग करने के प्रति जागरूक करे इस मौके पर सभासद निजारत अली, सभासद हसमत चौधरी, सभासद फईम, सभासद सहाना, सभासद आमिर, सभासद उबैदुल्ला, सभासद इमरान, सभासद नौशाद अन्सारी, सभासद महबूब अन्सारी, सभासद किराना, सभासद बिल्लो, सभासद धर्मवती, सभासद रुबासा, सभासद मोहसिन मलिक मौजूद रहे।