
भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन। क्षत्रिय महासभा वृंदावन एवं ब्रजभूमि कल्याण परिषद तथा सर्व समाज के संयुक्त तत्वाधान में निकाली जा रही त्रिदिवसीय हल्दीघाटी चेतना यात्रा का शुभारंभ शुक्रवार को कालीदह क्षेत्र अंतर्गत अन्तर्यामी मंदिर से हुआ। हल्दीघाटी चेतना यात्रा का शुभारंभ क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में किया गया जिसमें काफी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे पीपादेवाचार्य महंत बलराम दास बाबा ने कहा कि भारत के गौरव महाराणा प्रताप के आदर्श जीवन को आज प्रत्येक भारतीय को आत्मसात करने की आवश्यकता है। महंत फूलडोल बिहारी दास ने कहा कि भारत की धरती से अनेकों वीरों ने जन्म लिया लेकिन महाराणा प्रताप जैसा वीर सदियों में नहीं युगों में अवतरित होते है। ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि महाराणा प्रताप और उनका हल्दीघाटी युद्ध सदियों तक वीरता और पराक्रम का आदर्श माना जाता रहेगा। क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर हरीवल्लभ सिंह ने बताया कि आज ठाकुर अंतर्यामी मंदिर से हल्दीघाटी चेतना यात्रा प्रारंभ हुई है। यह ब्रज के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई गोवर्धन, डींग, कामा, अलवर, जयपुर होते हुए 18 जून को हल्दीघाटी पहुंचेगी।
करणी सेना राजस्थान के जितेंद्र राठौर एवं जितेंद्र सिंह राणा ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को भारतीय वीरों के जीवन और उनके साहस, पराक्रम, कौशल से रुबरु कराना है।
इस अवसर पर डॉ पंकज गुप्ता, सुरेश प्रधान, कमल सिंह, राजू, विजय सिंह, नवीन सिंह, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद सिसोदिया, कपिलानंद चतुर्वेदी, नत्थू लाल शर्मा, प्रेम प्रकाश शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, महेश कुमार शर्मा, श्याम लाल गुप्ता , प्रदीप जैन, संजय जैन, चंद्रपाल सिंह, रामबाबू शर्मा, जितेंद्र सिंह , जीतू बहज, छवि जैन , धर्मेंद्र पाल सिंह, आकाश वहज, नवीन सिंह, अखिलेश तिवारी, राजेंद्र सिंह, उदय सिंह, ज्ञानी सिंह आदि उपस्थित थे।