भीषण गर्मी से राहत दिलाएंगे पीवीवीएनएल के सचल दस्ते

मेरठ के एक, गाजियाबाद के चार और नोएडा के दो सर्किलों में हुआ मोबाइल सचल दस्तों का संचालन

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए विद्युत विभाग ने मोबाइल सचल दस्ते का संचालन किया है। यह सचल दस्ता बिजली के फाल्ट का तत्काल मौके पर जाकर ठीक करेगा। मेरठ के एक सर्किल, गाजियाबाद के चार और नोएडा के दो सर्किलों में मोबाइल सचल दस्तों का संचालन होगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. की प्रबंध निदेशक चेत्रा वी ने बताया, भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को विद्युत व्यवधान से राहत देने के लिए विभाग द्वारा मोबाइल सचल दस्तों का संचालन किया जा रहा है।

डिस्काम क्षेत्रान्तर्गत, विद्युत व्यवधान को शीघ्र अटेण्ड कर तत्काल फाल्ट दूर करने के लिए मोबाइल सचल दस्ते की व्यवस्था की गई है। मोबाइल सचल दस्ते विद्युत लाइनों में आ रहे व्यवधान को शीघ्र अटेण्ड कर विद्युत आपूर्ति तत्काल बहाल करेंगे। मोबाइल सचल दस्तों के संचालन से बिजली के फाल्टों को तत्काल ठीक करने में मदद मिलेगी। प्रबंध निदेशक ने बताया, मोबाइल सचल दस्तों का मेरठ के एक सर्किल, गाजियाबाद के चार एवं नोएडा के दो सर्किलों में संचालन किया जा रहा है। विद्युत व्यवधान के त्वरित निस्तारण हेतु तत्काल प्रभाव से निगम के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में नियंत्रण कक्ष (कन्ट्रोल रूम) कार्य करते रहेंगे। क्षेत्र का नाम

मोबाइल संख्या:-

मेरठ क्षेत्र – 9193330312

गाजियाबाद क्षेत्र – 9193320115

बुलंदशहर क्षेत्र – 9193302137

सहारनपुर क्षेत्र – 9193330422

मुरादाबाद क्षेत्र – 9193300109

नोएडा क्षेत्र – 0120-2510738

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक