
रिवैम्पड योजना को लगे पंख, 4 टीकेसी द्वारा कार्य हुआ प्रारम्भ
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. की रिवैम्पड योजना को पंख लग गए हैं। पश्चिमांचल डिस्कॉम में 3403.01 करोड़ से विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ होगी। प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी ने बताया, भारत सरकार और उप्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत डिस्कॉम में 3403.01 करोड़ के बिजली सम्बन्धी कार्य के लिए भारत सरकार की संस्था आरईसी द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। योजना के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा 6 जोन (मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर एवं नोएडा) के कार्यों हेतु ई-निविदा के माध्यम से 4 टीकेसी द्वारा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, जिसमें मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर एवं हापुड़ क्लस्टर के लिए मैसर्स सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लि., गाजियाबाद एवं नोएडा क्लस्टर के लिए मैसर्स जेएसपी प्रोजेक्ट प्रा.लि., मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर एवं सम्भल क्लस्टर के लिए मैसर्स एनसीसी लि. तथा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली हेतु मैसर्स एलएण्डटी लि. कार्य कर रही हैं।

इन कलस्टरों में पोल लगाने का कार्य प्रगति पर
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के क्लस्टर-1 मेरठ के अन्तर्गत अम्हेड़ा, आदिपुर, मवाना व बागपत के अन्तर्गत अमीनगर सराय। क्लस्टर-2 गाजियाबाद के अन्तर्गत बमैटा, लोनी, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत ओल्ड सेक्टर-62, सेक्टर-62ए। क्लस्टर-3 बुलन्दशहर के अन्तर्गत सेगा जगतपुर, सुतारी एवं हापुड़ के अन्तर्गत स्याना, सिम्भावली। क्लस्टर-4 मुरादाबाद-प्रथम के अन्तर्गत गिन्डौरा, आजमपुर एवं बबराला बिजनौर के अन्तर्गत धामपुर व रामपुर के अन्तर्गत फतेहपुर मिलक। क्लस्टर-5 मुरादाबाद-द्वितीय के अन्तर्गत सम्भल में रहमतनगर, संभल रोड, चंदौसी, राजपुरा एवं अमरोहा में भतौला व जटौली तथा क्लस्टर-6 के अन्तर्गत सहारनपुर में जड़ौदापन्डा, धूमचैक, अंघाईपट्टी व शामली के अन्तर्गत कैराना ग्रामीण, बनत तथा मुजफ्फरनगर में मैखाली, शुक्रताल, ककादा तथा सिलवार में विद्युत पोल लगाने का कार्य प्रगति पर हैं।
14 जनपदों में कार्य सुचारू रूप से हुआ शुरू
उन्होंने बताया, पहले चरण में योजना के तहत, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के 14 जनपदों में कार्य सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है। योजना के अन्तर्गत 3596 फीडरों का सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं सभी क्लस्टरों में टीकेसी द्वारा कार्य मई 2023 से प्रारम्भ कर दिया गया है। योजना में कार्य एवं सामग्री की गुणवत्ता एवं मॉनीटरिंग हेतु पीएमए मैसर्स फीडबैक इन्फ्रा श्रट रोडिक कंसल्टेंट लि. को नियुक्त कर कार्य कराया जा रहा है।
2934 वितरण परिवर्तकों की हुआ स्थापना
उक्त योजना में 6231 सर्किट किलोमीटर रि-कन्डक्टरिंग, 577 फीडरों का पृथकीकरण/विभक्तिकरण, 2934 वितरण परिवर्तकों की स्थापना एवं 30084 किलोमीटर एबी केबिल डालने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। आरडीएसएस योजना के द्वितीय चरण मार्डनाईजेशन कार्य में वितरण संरचना को सुदृढ़ करने के अन्तर्गत निम्न कार्य किए जाने है।