
भास्कर समाचार सेवा
हापुड़/पिलखुआ। एक तरफ प्रदेश सरकार द्वारा सड़क हादसों से होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के भरपूर प्रयास में जुटी हुई है तो वही दूसरी ओर ऑटो में खचाखच भरी हुई सवारियां, इसके अतिरिक्त ऑटो में महिलाओं को आगे बैठाकर प्रशासन की आंखों के सामने से ही निकल जाते है।
ऐसा नही है कि यातायात के नियमों का खुलेआम उलंघन करने वालो पर प्रशासन की नजर नही पड़ती लेकिन साहब कोई कार्यवाही करने को तैयार नही होता। ऐसा ही रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा था की हापुड़ में मेरठ रोड़ स्थित दिल्ली रोड पर ट्रैफिक पुलिस के सामने ही लोगों की जान जोखिम में डालकर डग्गामार कार में सवारीयों को ठूस ठूस कर बैठाया जा रहा हैं।
अब आप इस तस्वीर को ही देख लीजिए, यह इस तस्वीर में एक ऑटो चालक पिलखुवा के बस अड्डे से सवारियां अपने ऑटो में बिठा रहा है और महिलाओं को आगे बिठा रखा है। ऑटो चालक की एक जरा सी चूक किसी की जिंदगी ले सकती है। महिलाएं भी अपनी जान की परवाह किये बिना ही ऐसे माहौल में सफर करने को तैयार हो जाती है। लेकिन ये मौत के सफर को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की आंखे कब खुलेगी।